वंशावली के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है
गरीब दर्शन / वैशाली – सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जमीन सर्वे अभियान का कार्यक्रम बिहार के लगभग सभी जिलों में शुरु हो चुका है। इसी क्रम में शनिवार को साक्षात्कार के क्रम में जानकारी देते हुए जमीन सर्वे के काम में लगाए गए बंदोबस्त पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि स्व घोषणा पत्र के अलावे वंशावली खुद से बनाकर देना है। वंशावली प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल कार्यालयो सरपंच कार्यायलयों या अन्य कार्यालयो में जाने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन में सभी पटीदार अपनी-अपनी जमीन का ब्योरा दे सकते हैं। पुरुखो के नाम की जमीन को पटीदार सम्मिलित रूप से दिखा सकते हैं। वंशावली आवेदन के साथ रैयत की मृत्यु की तिथि, जमाबंदी संख्या की विवरणी/ मालगुजारी रसीद संख्या/ वर्ष/ खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो) दवाकृत भूमि संबंधी दस्तावेजों का विवरणी देना होगा।